समाज का 3 वर्ष

कुमावत समाज ट्रस्ट-हैदराबाद-तेलगांना
 समाज का 3 वर्ष कार्य काल पूर्ण होने पर समाज के अध्यक्ष भाकर राम लारना ने समाज के विकास के बारे में अपने विचार प्रकट किए। एवं कोशाध्यक्ष मंगाराम मानणीया ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया।व प्रचार मंत्री बाबूलाल खुदाल ने भवन निर्माण की रुपरेखा की जानकारी प्रस्तुत  की भरपूर तन - मन - धन सहयोग की जरूरत है। नहीं तो "ओछी पूंजी धणी ने खावे "  वाला मुहावरा लागु नहीं होना चाहिये । विशेष अतिथि औगड़ राम चांदोरा ने कहा एकता बनाये रखकर पुरी ताकत झौक देने पर ही भवन का निर्माण जल्दी होगा।समाज को आम समाज एवं ट्रस्ट बोर्ड ने सर्व सहमति से आगे के लिए दूसरी बार भाकर राम लारना को अध्यक्ष निर्वाचित किया एवं पूर्व कार्य कारिणी को पुनः निर्वाचित की गई। बाबूलाल खुदाल ने प्रस्ताव रखा व मुख्य अतिथि महोदय श्रीमान् पाबूराम जी बाकरेचा ने अनुमोदन किया जो आम समाज ने स्वीकार किया। अध्यक्ष ने समाज के भवन निर्माण में आम सदस्यों से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की। ओर फिर से सेवा का मौका देने पर सबका आभार प्रकट किया।सबको धन्यवाद दिया।
         {नवनिर्वाचित कार्यकारिणी}
* अध्यक्ष :- भाकर राम लारना ( B.com)
* संरक्षक :  प्रकाश अलोदिया
* उपाध्यक्ष : राणाराम खुदाल, जोगाराम बाकरेचा
* सचिव :  संजय कुमार बाकरेचा
* सह सचिव : सुनिल कुमार रोहीवाल, मिश्रीलाल अडाणीया
* कोशाध्यक्ष : मंगाराम मानणीया
* सह कोषाध्यक्ष :  रामचन्द्र मावर
* प्रचार मंत्री : बाबूलाल खुदाल
* सह प्रचार मंत्री : शंकर लाल चांदोरा
* संगठन मंत्री : तुलसी राम बाकरेचा
* सह संगठन : बाबूलाल मानणीया, हनुमान बाकरेचा,
 श्याम लाल बाकरेचा, भीकाराम ईटाड़ा
* मंच संचालक : दिनेश कुमार अलोदिया
* सह मंच संचालक :  कमल किशोर लारना( B.Tech ) ,सुनिल रोहीवाल
* खेल मंत्री : प्रकाश बावलिया
* सह खेल मंत्री : लक्ष्मण भड़लीवाल, राजुराम रेणवाल, सुगनचंद भदाणीया
& परामर्श दाता : चौथाराम खुदाल,धर्मी चन्द मोटावत, मांगीलाल ईटाडा़,सुगनचन्द बाकरेचा,सुखाराम रेणवाल
& शिक्षा मंत्री : माणक चन्द आईस
& सह शिक्षा  मंत्री : पाबुराम पीपावत,  गेनाराम गोठवाल
                    { कार्य कर्ता }
{1} मंगलहाट डिवीजन : नाथूराम बाकरेचा, बाबूलाल मावर,गेपरराम मालिया,रमेश घोड़ावड़, पप्पू राम घोड़ावड़
{2} बेगम बाजार डिवीजन : शंकर लाल ऐकलिया,मदन लाल हांगर, सोहन लाल मोटावत
{3} गोशामहल डिवीजन : छगनलाल मोटावत,राजु राम  मावर
{4} गोलीगुड़ा चमन डिवीजन : धाराराम खुदाल,राम बाकरेचा, हितेश बावलीया,पारसमल ऐकलिया
{5} शालीबन्डा डिवीजन : मोहन लाल दुबलदीया, पप्पू राम मानणीया
{6} काटेदान डिवीजन : किशोर अडाणीया,राम लाल बाकरेचा,लिखमा राम बाकरेचा
{7} अत्तापुर डिवीजन : पुसाराम भोमावत,दुदाराम अडाणीया 
{8} शमशासाबाद डिवीजन : ओगड़ राम दुबलदीया, महेंद्र तिलायचा, 
{9} शाधनगर डिवीजन : पवन कुमार मावर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow