कुमावत समाज ट्रस्ट - हैदराबाद, तेलंगाना

     ।। श्री गणेशाय नमः।।                                              ।।श्रीमती सरस्वती जी महारानी नमः।।                                                 ।।श्रीमती लक्ष्मी महारानी नमः।।

ॐ    -:  गणेश जाप  :-
गणपत स्वामी सुन मुख रहो । रिध्दि सिध्दि वाणी मुझको देवों।।
अन्न धन का भरो भंडार। जीभ्या ज्वाला सरस्वती बसों।।
मुखा भिराजो महेश भुला अक्षर उठा करो।
गवरी नंद गणेश।लागी कुंची खुलिया कपाट।।
चढ़ देखिया भीरम के घाट।नौ सौ नाडी सडा सड चलती रहे।।
गुरु भीसना लीव लागी रहे, पढ़ते-पढ़ते भीरमना भागी।
गणेश कुंची जाप सम्पूर्ण रिया । पार्वती जी पूछिया।
महादेव जी किया। जय जय जय रामचन्द्र जी की जय।। 

-:  गायत्री मन्त्र  :-

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सैवृव्य वरेन्य

भर्गो देवस्य धीमहि

धियो यो नः प्रचोदयात्

कुमावत समाज ट्रस्ट - हैदराबाद, तेलंगाना
म.नं.१४ - ११ - ५८६, कुमावत समाज मंगलहाट , बेगम बाजार शाखा-हैदराबाद , तेलंगाना
भवन :- मलारदेवपल्ली कार्गो रोड़ काटेदान, हैदराबाद

        हमें सभी को कुमावत समाज के जन्म लेकर अपने आप पर गर्व महसूस होता है । कुमावत समाज एक क्षत्रिय जाति में से एक गौरवपूर्ण जाति हैं । कुमावत समाज हिन्दुस्तान के हर क्षेत्र, शहर, गांव-गांव में अपना वर्चस्व बना रखा हैं । हिंन्दुस्तान के राजस्थान राज्य में कुमावत समाज ने अपना जलबा बना रखा हैं । उसी क्षेत्र के हमारे यानि पाली, जोधपुर, जैतारण,निमाज , अन्य छोटे गांवों से कई वर्षों पहले हमारे समजा गौरव समाज वरिष्ठ बड़े बुजुर्गो ने ६० वर्षों पूर्व हैदराबाद में आगमन हुए । उनका समाज में आज तक बहुत योगदान रहा,उनका समाज के लिए भवन व समाज में एकता बनाए रखने में बहुत योगदान हैं । आज उनकी प्रेरणा से कुमावत समाज के नवयुवकों में यह एक इच्छा जागृति हुई कि क्यो न अपन भी समाज सेवा में जुट जाए । आज इस संसार में समाज सेवा ही सर्वोपरि हैं । इस तरह का बात हमारे दिलों में भी उत्पन्न हुए कि , आज कुमावत समाज में शिक्षा की कमी व आपसि भेदभाव, एक दूसरे को नीचा दिखाने कि भावना जैसे घटियां भाव समाज में उभरने लगे हैं ।

           आज कुमावत समाज मंगलहाट - बेगम बाजार के क्षेत्र व आजु -बाजु के क्षेत्र में रहने वाले बन्धुओं का बड़े भवन का आभाव व समाज के सुधार के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह विचार आया कि क्यों न अपन एक नई संस्था गठित करके समाज की सेवा करें ।

              इसी विचार को ध्यान में रखते हुए एक दिन हम यानि भाकर राम लारना ,संजय कुमावत बाकरेचा, प्रकाश अलोदिया और बाबूलाल खुदाल आपस में बैठ कर कुमावत समाज की आम सभा बुलाने का निर्णय लिया । उसके बाद हमें सभा के स्थान का विचार आया कि सभा कहां पर रखी जाए  । तब हमें विचार आया की गुरु कृपा भवन मंगलहाट में बड़ी जगाह हैं । हमने गुरु कृपा भवन के मालिक सुगनचन्द जी , संजय कुमावत  जी पिता पाबुराम जी बाकरेचा से अनुमति मांगी तो उन्होंने बड़े हर्ष के साथ हमें आज्ञा दी की जब तक आप सेवा करना चाहते हैं समाज के लिए आप काम में ले सकते हैं । हमें कोई किराया भी नहीं चाहिए और हम तन - मन - धन से आपके साथ हैं।

              दिनांक २५ - ०२ - २०१८ रविवार को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया और आम सभा गठित हुई । सभा में यह निर्णय लिया कि सभा की संस्था बनाने व उसको संचालन करने के लिए एक ट्रस्ट बोर्ड नियुक्त होना चाहिए तभी ट्रस्ट बोर्ड की प्रक्रिया उसी सभा में गठित की गई । ट्रस्ट बोर्ड ने समाज सेवा के लिए एक संस्था गठित की गई जिसका नाम कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा नाम से रखा । उस आम सभा में भाकर राम लारना को नव निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया । उसके बाद ५ मार्च २०१८ को कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा का उद्घाटन भव्य रूप में हुआ । उसमें हैदराबाद सिंकन्दाबाद तेलंगाना के मेजोरिटी शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री मंडल ने भाग लिया । वे सभी शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री मंडल ने कुमावत समाज ट्रस्ट हैदराबाद द्वारा गठित कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा के
अध्यक्ष - भाकरराम लारना ,
संरक्षक - प्रकाश अलोदिया ,
उपाध्यक्ष - जोगाराम बाकरेचा, राणाराम खुदाल,
सचिव - संजय कुमावत बाकरेचा ,
सह-सचिव - सुनिल कुमार रोहिवाल, मिश्रीलाल अडाणिया,
कोषाध्यक्ष - मंगाराम जी मानणीया,
सह-प्रचार-मंत्री - शंकरलाल चांदोरा,
सह-कोषाध्यक्ष - रामचन्द्र मावर ,
प्रचार मंत्री - बाबूलाल खुदाल ,
संगठन मंत्री - तुलछाराम बाकरेचा  व
कार्यकरिणी सदस्य - गेपरराम मालिया , नाथूराम बाकरेचा, बाबूलाल मावर,पाबुराम पीपावत , सोहनलाल मोटावत, भंवरलाल होतवाल,बस्तीराम बाकरेचा,पुसाराम भोमावत व लिखमाराम बाकरेचा ,परामत दाता - सुगनचन्द बाकरेचा,चौथाराम खुदाल , राजूराम अलोदिया,धर्मीचन्द मोटावत,
मंच संचालक - कमल किशोर लारना, दिनेश अलोदिया,
सह कोषाध्यक्ष - माणक जी आइस,
सभी कार्य कारिणी को तेलंगाना के सभी संस्थाओं द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में जिसमें सभी अध्यक्ष पदाधिकारी सोहनलाल मानणीया, पारसमल करोलिया , जोगाराम बाकरेचा, रुपाराम लिम्बा,पूनमचन्द डैया,अमरचन्द अडाणीया,धर्मीचन्द कुमावत,पप्पुराम मोटावत, ओमप्रकाश हांगर गौभक्त - कानाराम बाकरेचा,सी.आर.कुमावत चेनाराम रेणवाल व अन्य सदस्य आम सभा सन्मुख सोहनलाल जी मानणिया अलियाबाद वाले ने शपथ ग्रहण कराई । उसमें  समाज के अध्यक्ष भाकरराम लारना ने समाज बन्धुओं से उसके कार्यकाल में समाज के विकास, एकता, नारी शिक्षा, युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार लाने,गौ सेवा ,मानव हरण पर प्रतिबंध व समाज कार्यक्रम के लिए भवन की जमीन कि व्यवस्था करने की हर सम्भव प्रयास करने की बात बताई हैं ।

               कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा का रजिस्ट्रेशन नं. ३६५/२०१८ हैं । इस संस्था का संचालन कुमावत समाज ट्रस्ट-हैदराबाद के आधीन रहने का निर्णय लिया गया हैं । कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा के अधीन निम्न क्षेत्र शामिल-मंगलहाट,बेगमबाजार,गौशामहल, ज्ञानबाग, कांटेदान,शाधनगर, से लेकर अधीन आने वाले एरिया खैरताबाद-जुब्लीहिल्स, इसके अलावा जो भी हैदराबाद शहर में आने वाले एरिया शामिल किया जा सकता हैं ।

                      -: कुमावत समाज ट्रस्ट मंगलहाट बेगम बाजार शाखा संविधान  :-

१.   कुमावत समाज ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन किया । ट्रस्ट डीड में लिखे गए नियमावली हैं जो भविष्य में सभी ट्रस्ट बोर्ड को मान्य होगा ।

२.   कुमावत समाज ट्रस्ट :- यदि ट्रस्टी रिटायर मेन्ट लेता हैं या वेंकुट वास होता है तो उसके स्थान पर उसी के परिवार वालों में से ट्रस्टी नियुक्त किया जाएगा जो नाम उसके परिवार वाले चयन करेंगे

३.   ट्रस्ट व सदस्य दिमाग से अस्थाई नहीं होना चाहिए । वह दिमाग से सही होना चाहिए । 

४.   ट्रस्टी व समाज का कोई भी सदस्य समाज के प्रांगण व भवन व कार्यक्रम में मदिरा, मांसाहारी सेवन एवं कोई भी नशीला पदार्थ का सेवन नहीं करेगा और वहा सेवन करके भी नहीं आएगा । इस नियम का उलंघन करता हैं तो उसकी सदस्यता खत्म कर दी जाएगी ।

५.   समाज की कार्य करिणी का समय ३ वर्ष हैं, जो स्थापना दिवस २५ फरवरी २०१८ से लागू हैं ।

६.   कमेटी का चुनाव कराना व चुनाव अधिकारी नियुक्त करना ट्रस्ट बोर्ड के अधीन रहेगा । 

      अ)   वोट देने के लिए वोटर की उम्र १८ वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य हैं ।
     आ)   वोट देते समय अपना एक फोटो आई .डी.प्रूफ लाना अनिवार्य रहेगा जो भी समाज के द्वारा सही माना जाएगा ।
       इ)   चुनाव से पहले चुनाव कमेटी बनेगी जो सारे चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी लेगी ।
       ई)   चुनाव कराने की प्रक्रिया ट्रस्ट बोर्ड तय करेगा बोर्ड निर्विरोध अध्यक्ष व कार्यकारिणी चुनने का भी निर्णय ले सकेगा ।
      उ)   वोट देने के लिए वोटर को कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार शाखा का सदस्य होना अनिवार्य हैं ।
     ऊ)   अध्यक्ष , संरक्षक , उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष , इन पांच पदों में से कम से कम ३ पदों पर ट्रस्ट बोर्ड का सदस्यों को चुनना होगा । २ पद आम सदस्यों में से चुन सकते हैं।
      ए)   अध्यक्ष , संरक्षक , उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष के लिए ३ वर्ष का अनुभव होना चाहिये वह ही यह पद के लिए दावेदार हो सकता हैं ।
      ऐ)   वर्तमान कार्यकाल ३ वर्ष पूर्व होने से एक महीने पूर्व ट्रस्ट बोर्ड संरक्षक को सूचना दे देनी चाहिए।
 
७.   ट्रस्ट बोर्ड द्वारा कोई भी निर्णय लेने में २/३ ट्रस्ट बोर्ड मेम्बर का बहुमत रहना अनिवार्य हैं । 

८.   ट्रस्ट बोर्ड सदस्य यदि किसी कारण वर्ष कोई भी समाज के कार्यक्रम में योगदान नहीं दे सकने पर वह अपने ही किसी परिवार के सदस्य का चयन कर सकता हैं जो समाज के कार्यक्रम में मदद करेगा   । प्रतिनिधि नियुक्त (Proxy) पत्र देना अनिवार्य हैं । प्रतिनिधि को ट्रस्ट बोर्ड की सदस्यता का हर अधिकार रहेगा ।

९.   समाज की आम सभा बुलाने पर,कम से कम सदस्यों को ५ दिन पहले व अपात कालीन स्थिति में २ दिन पहले लिखित में ट्रस्ट बोर्ड को सूचना अनिवार्य हैं ।आम सभा में कोई भी सदस्य को अपना प्रस्ताव रखने का अधिकार हैं मगर उसे मंच संचालक की आज्ञा लेकर अपना प्रस्ताव रखना होगा ।

१०.   अपना प्रस्ताव समाज के नियमों के अधीन होना चाहिए नियमों के विरुद्ध रखा गया प्रस्ताव को आज्ञा नहीं दी जाएगी ।

११.   समाज, भवन व प्रांगण में केवल शाकाहारी भोजन की व्यवस्था का ही प्रावधान हैं ।

१२.   यदि समाज की कार्य करिणी से ट्रस्ट बोर्ड सन्तुष्ट नहीं हैं, कोई विकास नहीं कर रहा हैं तो कार्यकाल के अवधि में मध्यान ही कार्यकरिणी भंग कर दी जाएगी । यदि समाज के कार्यकरिणी काम करने में असमर्थ हैं तो ट्रस्ट बोर्ड को ३ महीने पहले लिखित में सूचना देनी होगी । यदि ट्रस्ट बोर्ड उसका उचित कारण होने पर ही स्वीकृत करेंगी नहीं तो पूरा कार्यकाल पूरा करना होगा ।

१३.   यदि कार्यकारिणी का कोई भी सदस्य अपना इस्तीफा देना चाहता हैं तो व अपनी इस्तीफा कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा के अध्यक्ष को देना होगा । यदि अध्यक्ष इस्तीफा देता हैं तो ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग बुला कर उनके सामने प्रस्तुत करना होगा ।

१४.   समाज की सदस्यता के लिए सदस्यता ली हैं उसी सदस्य को समाज के कार्यक्रम व आम सभा या कमेंटी सदस्यता मीटिंग में अपने विचार रखने कार्यकारिणी के रूप सेवा करने का अधिकार रहेगा । जिसकी सदस्यता शुल्क प्रति पुरुष रु.१००/- रखी हैं और महिला के लिए निशुल्क रहेगा । भविष्य में सदस्यता शुल्क में बढ़ोतरी करने का अधिकार कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा-हैदराबाद को अधिकार रहेगा । यदि सदस्यता के परिवार में पुरुष नहीं हैं तो महिला समाज की सदस्यता ले सकती हैं ।

१५.   यदि समाज के बीच में सगाई संबंध या अन्य किसी भी कारणवष के बारे में आपस में अनबन हो जाती हैं और यदि वह कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा का सदस्य हैं तो उसके लिए यह नियम लागू होगा कि दण्डित प्रतिद्वन्दी को समाज की कमेंटी द्वारा निर्धारित दण्ड राशि समाज में जमा करानी होगी जिसे समाज के विकास में काम आयेगी ।

१६.   यदि कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा के कार्यकारिणी समाज विकास के लिए अनुदान राशि क्षेत्र के बाहर जमा करना चाहता है तो कुमावत समाज ट्रस्ट बोर्ड से अनुमति लेनी होगी । अनुमति लेकर हिन्दुस्तान के कोई जगह से अनुदान राशि सहयोग कर सकता हैं । भविष्य में समाज की धरोहर पर कोई भी ट्रस्टी या कमेंटी सदस्य व्यक्तिगत अधिकार का मालिक नहीं रहेगा । जो भी आय होगी वह समाज के विकास में लगेंगी ।

१७.   अनुदान दाता समाज में जरुरत मुताबिक कार्यक्रम के अनुसार कोई भी अनुदान दे सकता हैं । यानि की भूमि , खाद्य सामग्री,कपड़ा जो समाज के फर्निचर, लोहे का समान , लकड़ी,लाईट का समान व समाज के विकास के योग्य अनुदान दे सकता हैं । जमा अनुदान का व्यक्तिगत कोई भी ट्रस्टी व कमेटी उसका दुरुपयोग नहीं करेंगा । केवल अनुदान समाज के सदस्य से ही लीया जाये यदि कोई सरकारी या अन्य धार्मिक संस्था से अनुदान अन्य सहयोग मिलता है तो आवश्यकता के अनुसार ट्रस्ट बोर्ड की सहमति से ले सकते हैैं 

१८.   समाज सदस्यता आवेदन पत्र में लिखित नियम परफोर्मा ।
       अ)   सदस्य को समाज की कमेटी द्वारा बनाए नियम का पालन करना होगा ।
      आ)   समाज में ईमानदारी व समाज के प्रति वफादार रहना होगा ।
        इ)   समाज के कार्यक्रम में हर सदस्य की शुद्ध भाषा शिष्टाचार नम्रता का बर्ताव करना होगा ।
        ई)   समाज में कमेटी द्वारा लिया निर्णय समाज के हद तक ही सीमित रखना होगा ।
        उ)   परिवार में सदस्यता बढ़ने पर कमेटी में जुडवाना होगा व मृत्यु होने पर उनके परिवार वाला की करवाना एक सदस्य की जिम्मेदारी होगी ।
       ऊ)   सदस्य समाज का दोषी होने पर समाज का निर्णय नहीं मानने पर सदस्यता खत्म कर दी जाएगी बिना नोटिस दिए ।
       ए)   समाज की किसी भी गौत्र या क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा गलती होने पर वह गलती का कोई भी फेसबुक,वाट्सेप या अन्य माध्यम से उसका प्रचार करने वाले को दण्डित किया जाएगा । पहले वह व्यक्ति अपनी गलती या तकलीफ़ समाज के सामने रखनी होगी । कोई भी सदस्य समाज द्वारा लिया गया निर्णय बिना आज्ञा के पब्लिकसिटी या प्रचार नहीं कर सकता ।
        ऐ)   समाज विकास में अनुदान का सहयोग नहीं करने वाला या फिर उसे सौंप गया कार्य नहीं करने पर या लगातार ४ चार मीटिंग बिना उचित कारण  (ट्रस्ट बोर्ड के अनुसार)                नहीं आने पर सदस्य केवल सदस्य और दी हुई जिम्मेदारी से हटा दिया जाएगा व समाज के हित निर्णय लेने का अधिकार नहीं रहेगा । लिखाई गई अनुदान राशि सम्पूर्ण                    जमा नहीं होने पर भी उसकी सदस्यता तो रहेंगी अन्य अधिकार खत्म हो जाएंगे । 
       ओ)   भविष्य में नियमों में फेर बदल होने व नया नियम लागू करने पर मान्य होगा ।
       औ)   भविष्य में कोई ट्रस्टी व कार्यकारिणी सदस्यता ट्रस्ट व संस्थान के विरुद्ध कोर्ट कचेड़ी नहीं जाएगा । समाज का निर्णय ही मान्य होगा ।
        अं)   यदि सदस्यता व ट्रस्टी अपनी सदस्यता खुद खत्म करना चाहता हैं या संस्था द्वारा खत्म की जाती हैं तो उनके द्वारा दिया हुआ अनुदान वापस नहीं दिया जाएगा ।
       अः)   सदस्यता की स्वीकृति कमेटी के द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा । यदि सदस्य समाज के योग्य नहीं रहेगा तो सदस्यता स्वीकृति नहीं की जाएगी । जो निर्णय कमेटी लेगी वो                   पूर्ण रहेगा ।
       क)   सदस्यता आवेदन लेगी को पूर्ण रहेगा ।
       ख)   सदस्यता आवेदन पत्र अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष इन तीनों में से किसी भी दो के हस्ताक्षर होना जरूरी होगा ।
       ग)   समाज सदस्यता परिपक्त का समाज परिचय पत्र इशु करना होगा ।
       घ)   यदि समाज के ट्रस्ट बोर्ड फण्ड में भविष्य में जमा होता हैं ,तो वह फण्ड समाज के किसी गरीब-जरूरत मंद यानि जिसका मानव हनन् या खाने पीने की मूसीबत हो या                    जिसे मेजोरिटी आफ ट्रस्ट बोर्ड उचित समझें उसे निर्धारित ब्याज पर फण्ड का कुछ हिस्सा दिया जाएगा ।

संस्थान के पदों कि परिभाषा व जिम्मेदारी का विवरण :-
१)   अध्यक्ष :- ट्रस्ट के मैनेजमेंट कि जिम्मेदारी एवं मैनेजमेंट कमीटी बनाएंगे ताकि सभी समाज के फंक्शन अच्छे से हो जाए ।

२)   संरक्षक :- समाज के सभी कमेटी हेड़ से कार्य व जिम्मेदारियों की जानकारी लेना एवं सभी कार्यों का मुआवना करके अध्यक्ष को सूचित करना संरक्षक की जिम्मेदारी हैं ।
३)   सचिव :- सेक्रेटरी समाज के सभी कार्यों में मैनेजमेंट कमीटी के साथ मिलकर काम करेंगे ।वह समाज के अडिमिनिस्ट्रेशन को सुपरवाइस करेंगे ।
४)   उपाध्यक्ष :- वाइस प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट व अध्यक्ष की मदद करेंगे हर समान के कार्य में एवं कोआपोरेट करेंगे प्रेसिडेंट के साथ कोई भी डेसिशन लेने में जो समाज के हित में हो । उपाध्यक्ष चेक करते रहेंगे की सभी कार्य ठीक से हो रहें हैं या नहीं ।
५)   उपसचिव :- उपसचिव, सचिव की समाज के हर काम में मदद करेंगे और सेक्रेटरी के गाइडेंस में चेक करते रहेंगे की सभी कार्य अच्छे से हो रहे हैं या नहीं ।
६)   कोषाध्यक्ष व उपकोषाध्यक्ष :- कोषाध्यक्ष व उपकोषाध्यक्ष, समाज के सभी इन्कम व खर्च का वोछर व बिल रखेंगे और उनका हिसाब-किताब हमेशा तैयार रखेंगे । समाज के खाते को किसी सी. ए. से अप्रूव करवाएंगे ।
७)   कार्यकारिणी :- समाज के सभी कार्य करना जैसे फंक्शन अरेंज करना , प्रसाद बाटना एवं फंक्शन सिर्फ ट्रस्टी व ट्रस्टी के परिवार जनों के लिए रहे इसका ध्यान रखेंगे ।
८)   प्रचार मंत्री :- समाज द्वारा लिया गया निर्णय समाज के आम सदस्यों तक सुचना पहुंचाना जो आवश्यक सूचना को विचार विमर्श करना समाज के पदाधिकारी के सलाह के अनुसार कार्यकर्ता, न्यूज पेपर, वाट्सएप, फेस बुक सूचना प्रसारित करना ।

९)   सह-प्रचार मंत्री :- सूचना प्र चार मंत्री का सहयोग करना प्र चार मंत्री की आज्ञा के बिना कोई भी सूचना प्रसारित नहीं करना ।

१०)   संगठन मंत्री :- जब समाज की आम सभा व अन्य सास्कृति कार्यक्रम, भंडारण कोई भी कार्यक्रम की व्यवस्था बनाना संगठन मंत्री का काम होता हैं । एकता बनाये रखना जिम्मेदारी बनती हैं ।

११)   सह-संगठन मंत्री :- समाज के कार्यक्रम के समाज के कार्यकर्ता की टीम गठित करना कार्यकर्ताओं सुझाव देना, संगठन मंत्री को अनुपस्थिति में पूरी जिम्मेदारी निभाना ।

१२)   सलाहकार :- समाज के पांच तत्व के सम्मान जिम्मेदारी रहेगी है

१३)   सलाह कार मंत्री :- समाज के अध्यक्ष व कार्यकारिणी विकास के सुझाव देना । यदि कोई समाज के अनुचित सुझाव निर्णय से बचाना है सही परामर्श देवा सलाहकार मंत्रीयों की जिम्मेदारी बनती हैं ।


 संदेश:

आदरणीय कुमावत समाज,

             कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार हैदराबाद के नवनिर्मित शाखा जो कुमावत समाज ट्रस्ट बोर्ड हैदराबाद द्वारा गठित की गई उसकी जिम्मेदारी मुझे अध्यक्ष रूप में सेवा करने का मौका दिया हैं । उसके लिए मैं पदाधिकारी एवं सदस्यगण व सभी हिन्दुस्तान में स्थित कुमावत समाज के महानुभावों,भाईओं ,माताओं व बहनों को कोटि कोटि प्रणाम । छोटो को शुभ और आशीष में मैं आपको विश्वास के साथ वादा करता हूं की मैं जब तक मेरे शरीर में प्राण होगा तब तक ईमानदारी व साहस से समाज के पिछड़े वर्गों की सहायता व शिक्षा को प्रोत्साहित करना समाज में एकता बनाए रखने का प्रयास करते रहुंगा । कुमावत समाज ही मेरा प्राण हैं ।

 

भास्कर राम लारना (B.Com)
अध्यक्ष,

Ph: 9440237129
कुमावत समाज ट्रस्ट
कुमावत समाज मंगलहाट बेगम बाजार हैदराबाद

 

फाउन्डेशन ट्रस्टी के नाम और उनकी जानकारी :-

डीड़ आफ ट्रस्ट ६ जून २०१८ को निम्न फाउन्डेशन ट्रस्टी के बीच में बना हैं ।

   लिस्ट आफ फाउन्डेशन ट्रस्टी :-
१.   भाकर राम कुमावत पिता स्वः  पाबुराम जी कुमावत,गौत्र-लारना,आयु-५२ साल, घर नं.१४-१-५६०/१,कमाटिपुरा,मंगलहाट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

२.   सुरमा देवी कुमावत पति स्वः अशोक जी कुमावत,गौत्र-लारना,आयु-३६ साल, घर नं. १४-१-५६०/१,कमाटिपुरा,मंगलहाट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

३.   सुगनचन्द कुमावत पिता पाबुराम जी कुमावत,गौत्र-बाकरेचा,आयु-५६ साल, घर नं.१४-११-७३४,झिन्सी चौराया, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

४.   संजय कुमार कुमावत पिता पाबुराम जी कुमावत,गौत्र-बाकरेचा,आयु-४५ साल, घर नं. १४-११-७३४,झिन्सी चौराया, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .


५.   राजकुमार कुमावत पिता स्वः मोहनलाल जी कुमावत,गौत्र-अलोदिया,आयु-४६ साल, घर नं. १४-१-५८५,मंगलहाट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

६.   प्रकाश कुमावत पिता स्वःमोहनलाल जी कुमावत,गौत्र-अलोदिया,आयु-४२ साल, घर नं. १४-१-५८५,मंगलहाट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

७.   राणाराम कुमावत पिता स्वःधानाराम जी कुमावत,गौत्र-खुदाल,आयु-४६ साल, घर नं. ५-१-११६/११७, ४वं माला,पुसलबस्ती,जामंबाग,गोलीगुड़ा, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

८.   बाबूलाल कुमावत पिता स्वः धानाराम जी कुमावत,गौत्र-खुदाल,आयु-५१ साल, घर नं. ५-१-११६/११७/३, ३वं माला ,पुसलबस्ती,जामंबाग,गोलीगुड़ा, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

९.   तुलछाराम कुमावत पिता नेतीराम जी कुमावत,गौत्र-बाकरेचा,आयु-४८ साल, घर नं. ८-२-६०१/जी/१९/ए, गौरी शंकर काॅलोनी, रोड़ नं.११, बंजारा हिल्स, हैदराबाद-५०००३४, तेलंगाना .

१०.   धर्माराम कुमावत पिता मन्नाराम जी कुमावत,गौत्र-मोटावत,आयु-५९ साल, घर नं.१९-४-३४७/१२, किशनबाग,माडल स्कूल, हैदराबाद-५०००४०, तेलंगाना .

११.   शंकरलाल कुमावत पिता धर्माराम जी कुमावत,गौत्र-मोटावत,आयु-३८ साल, घर नं.१९-४-३९७/१२, किशनबाग,माडल स्कूल, हैदराबाद-५०००४०, तेलंगाना .

१२.   रामचन्द्र कुमावत पिता भंवरलाल जी कुमावत,गौत्र-मावर,आयु-५३ साल, घर नं. १४-१-५७२/१/२, मंगलहाट, सीतारामपेट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१३.   माणकचन्द कुमावत पिता धन्नाराम जी कुमावत,गौत्र-आईस,आयु-४५ साल, घर नं. १४-१-५५५/ए, घोड़े की खबर,कमाटिपुरा,मंगलहाट, सीतारामपेट, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१४.   सुनिल कुमावत पिता अमराराम जी कुमावत,गौत्र-रोहिवाल,आयु-४५ साल, घर नं.१३-६-४३१/१२, नेताजी नगर,अत्तापुर रिंग रोड़,पिल्लर नं. १०१, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१५.   जोगाराम कुमावत पिता भंवरलाल जी कुमावत,गौत्र-बाकरेचा,आयु-३९ साल, घर नं.५-१-११६/११७/६,गोलीगुड़ा,जामंबाग, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१६.   मांगीलाल कुमावत पिता लाबूराम जी कुमावत,गौत्र-ईटाड़ा,आयु-६२ साल , घर नं. १४-७८, गांधी नगर काॅलोनी,शाधनगर, हैदराबाद-५००२१४, तेलंगाना .

१७.   प्रकाश चन्द कुमावत पिता हापुराम जी कुमावत,गौत्र-बावलीया,आयु-४२ साल, घर नं. ५-१-११६/११७/५, ग्रौंड फ्लोर, गोलीगुडा़ ,जामबाग, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१८.   शंकरलाल कुमावत पिता ओगड़राम जी कुमावत,गौत्र-चांदोरा,आयु-३७ साल, घर नं.१५-२-६०२/६०६, महाराज गंज,गोलीगुड़ा, हैदराबाद-५०००१२, तेलंगाना .

१९.   हनुमान लाल कुमावत पिता मांगीलाल जी कुमावत,गौत्र-बाकरेचा,आयु-३९ साल, घर नं.८-८-२०७, एम.आई.जी. ,मधुबन काॅलोनी,काटेदान, हैदराबाद-५०००७७, तेलंगाना .

२०.   बाबूलाल कुमावत पिता भींयाराम जी कुमावत,गौत्र-मानणिया,आयु-५० साल, घर नं. १८-४-१४३/ए/२६, काल्वगड्डा,अलियाबाद,शमशेरगंज, हैदराबाद-५०००५३, तेलंगाना .

२१.   मिश्रीलाल कुमावत पिता लालूराम जी कुमावत,गौत्र-अडाणिया,आयु-४६ साल, घर नं. १८-४-१४३/ए/५३, काल्वगड्डा,अलियाबाद,शमशेरगंज, हैदराबाद-५०००५३, तेलंगाना  .

२२.   लक्ष्मणराम कुमावत पिता मांगुराम जी कुमावत,गौत्र-भड़लीवाल,आयु-३४ साल,घर नं. ६-८-४८/५२, सपना थ्येटर के पास,काटेदान, हैदराबाद-५०००७७, तेलंगाना .


             (क्रमांक संख्या नं. १-२२ ऊपर लिखे हुए नाम वाले व्यक्ति ही ट्रस्टी या फाउन्डेशन् ट्रस्टी या सेटलर कहलाएंगे)


समाज के ट्रस्ट बोर्ड ने समाज के भवन व संचालन के लिए जमीन लेने का निर्णय लिया । उसमें अनुदान जमा करने की योजना बनाई की इस तरह समाज के ट्रस्ट एवं अनुदान राशि देने पर ट्रस्ट बोर्ड एवं फाउंडेशन अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सक्रीय कार्य करिणी का शीलालेख पर नाम लिखा जाएगा ।

          भूमि अनुदान सहयोग कर्ता योजना  :

१.   अथिति अनुदान दाता  :  राशि रु. ११,००,०००/-  ग्यारह लाख व ऊपर राशि दान दाता आजीवन सम्मानित अतिथि के रूप में समाज के हर कार्यक्रम में पीढ़ी दर पीढ़ी सादर आमंत्रित पर अनुग्रहित कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने एवं ट्टस्टी सेवा का अवसर पावें ।

२.   फाउन्डेशन ट्रस्टी  :  राशि रु. ५,११,०००/-  यह अनुदान राशि सहप्रेम भेंट करके संस्था के आजीवन पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रस्टी के रूप में सेवा करके समाज को मार्गदर्शन करके अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें ।

३.   भूमि अनुदान राशि  :  रु.२१०००/-  का १ गज भूमि अनुदान का मूल्यांकन हैं ।
अ)   डायमंड शीलालेख अनुदान दाता  :  १०  गज भूमि अनुदान करता का डायमंड सर्वतम शीलालेख की सूची में भाग लेकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने का अवसर पावे ।
आ)   प्लैटिनम शीलालेख अनुदान दाता  :  ५  गज भूमि अनुदान करके प्लैटिनम शीलालेख में भाग लेकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने का अवसर पावे ।
इ)   गोल्डन शीलालेख अनुदान दाता  :  २.५ गज भूमि का अनुदान करके गोल्डन शीलालेख में भाग लेकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने का अवसर पावे ।
ई)   सिल्वर अनुदान दाता  :  एक गज भूमि अनुदान दाता अपनी इस धरती मां पर जीने का लक्ष्य पाकर पुण्य का भागीदार बनकर इस ऋण से मुक्त होने का अवसर पावे ।

     *   चीड़ी चोंच भर लें गयी नदी न घटीओं नीर, धर्म करिया धन न घटे कह गए दास कबीर !
     *   धर्म खोय धन राखिये सो धन धूल समान । धर्म हेत जो धन गयो: सो धन लेखे जान !
     *   माया तो बरती ही भली संचित किजे नाही । जन्म जन्म आगे मिलें सू जस रहे जग माहि !
     *   !!!!   साधुवाद  !!!!
     *   निवेदन  :  अध्यक्ष भाकरराम लारना एवं पदाधिकारिगण एवं कार्यकरिणी सदस्य कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा हैदराबाद तेलंगाना !


निम्न लिखित क्षेत्र "कुमावत समाज मंगलहाट बेगमबाजार शाखा - मलारदेवपल्ली काटेदान" में आते हैं  ।

१.   मंगलहाट डिवीजन  :-  कमाटिपुरा , सीतारामपेट , सीतारामबाग , आगापुरा , धूलपेट ,राजधानपेट , कुमारवाड़ी , कारवान , झिन्सी चौराया , जुम्मेरात बाजार , पुरानापुल , घोड़े की कबर !

२.   बेगमबाजार डिवीजन  :-  फिलखाना , खान मार्केट , तोपखाना , कोलसावाड़ी , बेदरवाड़ी , मुल्तानीपुरा !

३.   गौशामहल डिवीजन  :-  ज्ञान बाग , चाकनवाडी़ , हिन्दीनगर , नामपल्ली , जोशीवाडी़ ,आगापुरा !

४.   गोलीगुड़ा डिवीजन  :-  गोलीगुड़ा चमन , उस्मानगंज , महाराजगंज , कांचीगुड़ा , हिमायतनगर , आबिड्स , जामबाग !

५.   शालीबंडा - शमशेरगंज डिवीजन  :-  चारमीनार , शालीबंडा , शमशेरगंज !

६.   काटेदान डिवीजन  :-  गगनपहाड़ , श्रीराम काॅलोनी , जलपल्ली , दुर्गानगर , बाबू रेड्डीनगर , मलारदेवपल्ली , बुदनगुड़ा सर्कल , बुधवेल पार्ट !

७.   अत्तापुर शिवरामपल्ली डिवीजन  :-  अत्तापुर , बंजारा हिल्स , खैरताबाद , किशनबाग , शिवरामपल्ली , बुधवेल पार्ट -२  {रोड़ से पश्चिम की तरफ}

८.   शमशाबाद डिवीजन  :-  पैवा शाहपुर , शमशाबाद |
९.   शाधनगर डिवीजन  :-  कोत्तूर , शाधनगर , पर्गी |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow