श्रीकुमावत समाज सेवा संघ तिरुपति रजिस्ट्रेशन नंबर ४०/१९९८ इस संगठन कि स्थापना सन् १९९२ में श्री पेमारामजी घोडेला की अगुवाई में की गई, इस संगठन की प्रथम कार्यकारिणी १९९३ में गठित की गई जिसमें अध्यक्ष श्री पेमारामजी घोडेला उपाध्यक्ष श्री ओगडरामजी चांदोरा सचीव श्री धनारामजी बाकश
श्री कुमावत समाज सेवा संघ तिरुपति रजिस्ट्रेशन संख्या ४०/१९९८। प्लाट नंबर ५-१-३० सरोजनी देवी रोड़ तिरुपति -जिला-चित्तुर-आनध्र प्रदेश। पिन कोड ५१७५०१
इस संगठन कि स्थापना सन् १९९३ में श्री पेमारामजी घोडेला के नेतृत्व में हुई उस समय देव नगरी तिरुपति में करीब ४५ परिवार कुमावत समाज के थे,संगठन कि पहली कार्यकारिणी १९९४ में चुनी गई जिसमें अध्यक्ष श्री पेमारामजी घोडेला को चुना गया था उनकी अगुवाई में ही सन१९९८ में एक ३२० वर्ग गज की बनीं इमारत खरीदी गई और संगठन का पंजीकरण कराया गया तब से समाज बन्धुओं ने भवन में ही सभी मांगलिक कार्य करते आये सन् २०१४ में पेमारामजी ट
के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी को भंग कर श्री भागीरथजी मानणीया के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी चुनी गई जिसमें सभी समाज बन्धुओं की अगुवाई में पुरानी इमारत ध्वस्त कर नया भवन निर्माण करने का फैसला लिया गया,अंत, तारीख १९-९-२०१५ के दिन भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया था और देखते ही देखते भवन सन २०१८ में बनकर तैयार हो गया अब बारी थी उद्घाटन समारोह की वो भी दिनांक ७-२-२०१९ आई और भवन का भव्य उद्घाटन समारोह सभी समाज के थे गणमान्य लोगों की मोजुदगी में हुआ अभी तक इस संगठन मैं करीबन २०० शदस्य है |